बलिया, अप्रैल 20 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। शासन के निर्देश पर रविवार को नगर पंचायतों में अतिक्रमण के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर लगे बैनर-पोस्टर को हटाने का अभियान शुरू हुआ। बैरिया व सिकंदरपुर में चले अभियान में एसडीएम, सीओ व ईओ के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद रही। हिसं बैरिया के अनुसार रविवार को नगर पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर को हटाने का अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन तहसील मोड़, बैरिया बाजार तिराहा व देवराज ब्रह्म मोड़ समेत एक दर्जन सार्वजनिक स्थानों से बैनर पोस्टर हटाया गया। उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, सीओ मो. फहीम कुरैशी, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह व अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान जेसीबी व मजदूरों के साथ अभियान में जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के सार्वजनिक स्थान व बाजार विभिन्न ...