गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में शनिवार को नगर निगम के जोन-1 क्षेत्र की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निगमायुक्त ने पार्षदों को बताया कि निगम द्वारा शहर की 120 किलोमीटर की सड़कें मॉडल बनाई जाएंगी। इसको लेकर पार्षदों को सड़कों को चिन्हित करने को कहा। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा 120 किलोमीटर मॉडल रोड बनाए जाएंगे, जिसके लिए पार्षद अपने-अपने वार्डों में उपयुक्त सड़कों की पहचान करें और इसकी रिपोर्ट निगम को दे, ताकि चिन्हित सड़क को जल्द से जल्द मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जा सके। बैठक के दौरान ने मेयर ने बरसाती मौसम से पहले शहर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक में पार्षदों के आईडी कार्ड बनाने, कार्यालय स्थापित करने, साइन...