दरभंगा, दिसम्बर 10 -- अभियान के चलते एक ओर शहर की भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में थोड़ी राहत जरूर दिख रही है, वहीं दूसरी ओर छोटे दुकानदारों की चिंता भी बढ़ रही है। इनकी मांग है कि नगर निगम एक स्पष्ट नीति बनाकर उसे सार्वजनिक करे, ताकि हर दुकानदार को जानकारी हो सके कि कहां दुकान लगा सकते हैं और कहां नहीं। दुकानदारों ने चेतावनी भी दी कि यदि निगम ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने पर विवश होंगे। अतिक्रमणमुक्ति अभियान को लेकर बढ़ता यह असंतोष अब प्रशासन के लिए नए चुनौती के रूप में उभर रहा है। आने वाले दिनों में निगम की कार्यशैली में क्या बदलाव आता है, इस पर शहर की निगाहें टिकी हुई हैं। आज दुकानदारों का धरना-प्रदर्शन दरभंगा। दरभंगा जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के तत्वाधान में बुधवार को शहर में धरना-प्रदर्शन किया...