अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- अल्मोड़ा। पार्षद दीपक कुमार और अनूप भारती ने नगर निगम प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है। कहना है कि इस साल ठंड में इजाफा हो गया है। इससे कई जगह पाला जम रहा है। ठंड से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनका कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने नगर के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...