मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। फुटपाथ से अवैध दुकानदारों का कब्जा समाप्त करने के लिए नगर निगम सात और नये वेंडिंग जोन बनाएगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने पहले से चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन को छोड़कर नये वेडिंग जोन के लिए स्थल चयन का काम शुरू कर दिया है। जगह का चयन कर जल्द ही इनके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नये वेंडिंग जोन के लिए निगम के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। सशक्त स्थायी समिति से भी इसकी मंजूरी मिल चुकी है। मेयर निर्मला देवी ने बताया कि बीते मार्च के तीसरे सप्ताह में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसका प्रस्ताव लाया गया था। सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसे पारित भी कर दिया था। इसके बाद इसे बजट को लेकर हुई बैठक में भी रखा गया था। बजट को लेकर बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के ...