रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को नगर निगम सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया। मेयर विकास शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले का उद्देश्य फेरी व फड़ व्यवसायियों को आर्थिक संबल और आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान करना था। मेयर शर्मा ने कहा कि यह योजना व्यवसायियों को आर्थिक मजबूती देने के साथ समाज की मुख्यधारा से जोड़कर सम्मान भी दिला रही है और यह आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार कर्नाटक और सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा प्रकाश चंद्र फुलारा ने फेरी फड़ व्यवसायियों को योजना की जानकारी दी और कई लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया। सिटी मिशन मैनेजर ने बताया कि योजना के तहत तीन चरण...