प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। नगर निगम सदन की बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे से होगी। सचिव परिषद पीके मिश्रा ने बताया कि महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के निर्देश पर सदन की बैठक नगर निगम के नए भवन में आहूत की है। बैठक में दधिकांदो, दुर्गा पूजा, दशहरा तथा दीपावली की तैयारियों पर चर्चा होगी। कई पार्षद सदन की बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे। बजट के बाद सदन की बैठक नहीं हुई। पार्षद कार्यकारिणी उपाध्यक्ष का चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। कुछ पार्षदों का कहना है कि त्योहार की तैयारी और शहर की समस्याओं पर बैठक पहले बुलानी चाहिए थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...