आगरा, मई 1 -- नगर निगम सदन की बैठक आज होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। कार्यकारिणी से बजट पास हो चुका है, लेकिन सदन की मंजूरी न मिलने से विकास कार्य रुके हुए हैं और ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। बैठक में हंगामे की आशंका है। विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के पार्षद भी अधिकारियों को घेर सकते हैं। बजट मंजूर न होने के कारण विकास कार्यों की आगणन तो बन रही थी, पर वित्त विभाग की मंजूरी न मिलने से टेंडर जारी नहीं हो सके। इससे पार्षद और ठेकेदार दोनों परेशान हैं। ठेकेदार भुगतान न होने के कारण काम नहीं कर रहे। इसी मुद्दे पर बसपा पार्षदों ने हाल ही में तीन दिन का धरना दिया था। मेयर ने धरने से पहले ही बैठक के निर्देश जारी कर दिए थे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और केवल बजट पर चर्चा होगी।...