फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद। जिले में समाधान शिविर, सीएम विंडो और एसएमजीटी पोर्टल पर आई शिकायतों की समीक्षा में नगर निगम सबसे कमजोर साबित हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और जनसंतोष को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित व संतोषजनक निस्तारण प्रशासन की जवाबदेही का प्रतीक है। नगर निगम, फैमिली आईडी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जुड़ी शिकायतें सबसे अधिक लंबित पाई गईं, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि बार-बार एक ही शिकायत के दोहराव से बचने के लिए शिकायतों का समाधान सही तरीके से और तय समय में किया जाए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर भी एडीसी ने नाराजगी ...