पलामू, जून 20 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगर निगम अंतर्गत वार्ड 3 के आदर्श नगर में सड़क की स्थिति बेहद खराब है। नाली निर्माण को लेकर खोदे गए मिट्टी को सड़क पर फेंक देने से सड़क आवागमन के स्थिति में भी नहीं है। स्थिति यह है गुरुवार को हुए नियमित बारिश से रोड पार कर घर जाना मुश्किल हो गया। सड़क की स्थिति नरकीय बन चुकी है । मोहल्ले में रहने वाले संतोष सिंह ने बताया कि सड़क की बद्तर स्थिति से हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। निगम प्रशासन को यथाशीघ्र सड़क को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करनी चाहिए। रितेश सिन्हा ने कहा कि सड़क पर पैदल सहित छोटे वाहनों से चलने में भी बहुत दिक्कत हो रहा है। तत्काल स्थिति को दुरुस्त करना चाहिए। नगर निगम क्षेत्र में सड़को की ऐसी स्थिति से लोग बेहद परेशान है ।एक तरफ निगम लगातार टैक्स वसूल रहा है वहीं दूसरी ओर...