रुद्रपुर, फरवरी 18 -- रुद्रपुर। मंगलवार को नगर निगम रुद्रपुर की दूसरी बोर्ड बैठक निगम के सभागार में शुरू हो गई है। बैठक में हर घर जल योजना के बारे जल संस्थान के परियोजना निदेशक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर के योजना के तहत नगर निगम के 26 वार्डों को कवर किया जा रहा है। यह योजना अगले 30 वर्षों की पेयजल समस्या का समाधान करेगी। इसके तहत 10 टैंक बनाए जाएंगे। वहीं बोर्ड बैठक में पहली बोर्ड बैठक में हुए शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाई पार्षद शन्नो को शपथ दिलाई गई। मेयर विकास शर्मा की अध्यक्षता में हो रही बोर्ड बैठक में बोर्ड बैठक के एजेंडे में 22 प्रस्ताव रखे जाने हैं। वहीं विधायक शिव अरोरा ने गांधी पार्क को विकसित करने और वाटर लॉकिंग की दिक्कत को लेकर चल रही कवायद पर जानकारी दी। इस दौरान किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, नगर आयुक्त न...