देहरादून, नवम्बर 29 -- देहरादून। नगर निगम देहरादून में सफाई कर्मचारी यूनियन का चुनाव करीब आठ साल बाद फिर से करवाया जा रहा है। निगम के पार्षद कक्ष में सुबह आठ बजे से पहले ही कई कर्मचारी मतदान करने पहुंच गए थे। चुनाव अधिकारी व वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ वरुण अग्रवाल ने बताया कि 586 कर्मचारी मतदान करेंगे। अध्यक्ष पद पर तीन और सचिव पद पर दो उम्मीद्वार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव का परिणाम देर शाम तक आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...