आगरा, जनवरी 31 -- नगर निगम परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वैकमेट और एम्पावर फाउंडेशन संस्था के साथ हेल्थ कैंप में करीब 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण और आंखों की जांच की गई। उन्हें सेफ्टी किट का वितरण भी किया गया। जरूरतमंद को वरिष्ठ डॉक्टर से कंसल्टेंशन भी कराया गया। दोनों संस्थाएं शहर में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। शहर में 12000 से अधिक पौधारोपण और 1000 डस्टबिन का आवंटन किया है। इस अवसर पर नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, केके पांडे (प्रोजेक्ट मैनेजर स्वच्छ भारत मिशन), स्वदेश यादव (स्वच्छता खाद्य निरीक्षक), अविकल्प, अंकित जैन, विशाल सिसोदिया, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...