रुडकी, अगस्त 30 -- विकास कार्यों से संबंधित निकाले गए टेंडर के खिलाफ शनिवार को नगर निगम के पार्षदों ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि नगर निगम 25 से ज्यादा वार्डों में विकास कार्य से संबंधित एक भी टेंडर नहीं निकाला है। पार्षदों ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए मेयर के साथ तीखी नोकझोंक भी की। बाद में मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने सभी को आश्वासन दिया कि विकास कार्य सभी वार्डों में कराये जाएंगे। जिसके बाद पार्षद शांत हुए। इस दौरान पार्षद नितिन त्यागी, देवराज पाल, धीरज पाल, चंद्र प्रकाश बाटा, संजीव तोमर, राजन गोयल, चारु चंद, शिवम अग्रवाल, सचिन कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...