हरिद्वार, जून 3 -- नगर निगम भूमि घोटाले को लेकर दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए। मंगलवार को सोशल मीडिया पर आदेश आने के बाद नगर निगम परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। अपने अपने अनुभागों में इस आदेश के बाद कानाफूसी का दौर जारी था। नगर निगम की भूमि घोटाले की आंच दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों के दामन तक भी जा पहुंची। मंगलवार को जैसे ही शासन से नगर निगम भूमि घोटाले में शामिल तीन बड़े अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी हुए। तो हरिद्वार नगर निगम में यह आदेश कुछ ही देर में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में दौड़ते नजर आये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...