काशीपुर, सितम्बर 24 -- काशीपुर। नगर निगम द्वारा गुरुवार को लोक कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है। आयोजन नगर निगम परिसर में सुबह 11 बजे से होगा। मेले का उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। मेले में बैंकों और हेल्प डेस्क के माध्यम से त्वरित समाधान भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह मुख्य कार्यक्रम नगर निगम सभागार में होगा। मेले में वोकल फॉर लोकल के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित और हैंडक्राफ्टेड उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा नागरिकों की सुविधाके लिये मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होगा। मेयर दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...