लखनऊ, सितम्बर 13 -- अवैध डेयरियों पर कार्रवाई न करते हुए किसानों के उत्पीड़न का आरोप कैटिल कैचिंग दस्ते ने गोवंश को पीट-पीटकर मार डाला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम के कैटिल कैचिंग दस्ते की कार्रवाई से नाराज किसान शनिवार को नगर निगम के लालबाग स्थित मुख्यालय पहुंच गए। करीब 200 किसान अपने साथ चूल्हा, लकड़ी और बर्तन लेकर आए और कहा कि अब वे यहीं रहकर खाना बनाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। तमाम प्रयासों के बावजूद किसान यहां से नहीं हटे और डेरा जमाए रहे। चूल्हा जलाकर खाना बनाया। किसानों का आरोप है कि नगर निगम की टीम ने एक गोवंश को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि अवैध डेयरियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम जानबूझकर गांवों के किसानों को निशाना बना रहा है, जबकि...