मधुबनी, दिसम्बर 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की एक विशेष बैठक 24 दिसंबर को दिन के 11 बजे सभा भवन में आयोजित होगी। यह बैठक 33 वार्ड पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के आलोक में महापौर अरुण राय के निर्देश पर बुलाई गई है। इस संबंध में नगर निगम कार्यालय की ओर से नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने महापौर अरुण राय, उप महापौर अमानुल्लाह खान एवं सभी वार्ड पार्षदों को सूचना दी है। विशेष बैठक में नगर निगम के वित्तीय और प्रशासनिक मामलों से जुड़े दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। पहला मुद्दा नगर निगम मधुबनी में पंचम षष्ठम 14वीं एवं 15वीं वित्त आयोग तथा आंतरिक संसाधनों और अन्य स्रोतों से संचित कोष से पार्षद निधि बनाए जाने को लेकर है। लंबे समय से पार्षद इस विषय पर निर्णय की मांग कर रहे थे ताकि वार्ड स्तर पर विकास कार्यों को गति मिल स...