अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या। नगर निगम अयोध्या बोर्ड की 10वीं बैठक आगामी 16 नवंबर को अपराह्न 12:00 बजे से गांधी सभागार में आयोजित की गई है। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक में सभी 60 पार्षद भी मौजूद रहेंगे। बोर्ड की बैठक में हंगामा होने की आशंका के मद्देनजर नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार की ओर से एक पत्र जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है जिसमें बैठक के दौरान एक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...