बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- बिहारशरीफ। विकास में विकास कार्य समेत छह एजेंडों पर वार्ड सदस्यों की सहमति लिये जाने के लिए 13 अगस्त को नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है। बैठक में विकास मद की राशि से योजना पर सहमति तो ली जायेगी। साथ ही, शहर में आवारा पशुओं के आश्रय स्थल बनाये का प्रस्ताव भी बोर्ड के समक्ष रखा जायेगा। इसी प्रकार, शहर की सभी शौचालयों के रख-रखाव के नीति बनाने के लिए राय ली जायेगी। धार्मिक व मार्केटों में डस्टबिन रखने जैसे एजेंडों पर भी चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...