प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- दशकों से नगर निगम परिसर में संचालित चाय व पान की कम से कम तीन दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया। प्रवर्तन दल की निगरानी में मंगलवार शाम नगर निगम का जेसीबी नवाब यूसुफ रोड की तरफ बनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया। रात होने की वजह आगे की कार्रवाई रोक दी गई। बची हुई तीन दुकानों को मंगलवार शाम भी तोड़ने की योजना थी, लेकिन नगर निगम की टीम के अन्य कार्रवाई में व्यस्त होने कारण इसे अगले दिन के लिए टाल दिया गया। तोड़ने के पहले अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने पिछले दिनों दुकानों को खाली कराया था। खाली कराने के दौरान दो दुकानदार ऐसे मिले, जिन्होंने वर्षों से बिजली का बिल जमा नहीं किया था। एक दुकान में पहले टिकट काउंटर भी संचालित हो रहा था। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दुकानें हटाए जाने के बाद वहां भव्य भवन बनाया जाएगा। नगर निग...