पलामू, जनवरी 21 -- मेदिनीनगर। नगरनिगम ने नगरनिगम अंतर्गत मुख्य बाजार के 97 दुकानदारों का बकाया दस लाख बयालीस हजार का मासिक किराया भुगतान करने के लिए नोटिस निर्गत करने के पश्चात इसे भुगतान करने के लिए 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव ने बताया कि पूर्व में ही सैरात बंदोबस्ती धारक को इसके लिए नोटिस निर्गत किया जा चुका है। दुकानदार किराया भरने में देर कर रहे है। 28 फरवरी तक भुगतान नहीं करने के एवज में नगर निगम नगर पालिका अधिनियम 2011 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि होल्डिंग टैक्स के भुगतान हेतु नगर निगम बकाया होल्डिंग तक धारकों को भी नोटिस निर्गत कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...