समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- समस्तीपुर। हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की पड़ रही ठंड से बचाव के लिए नगर निगम के आयुक्त ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर शहर में कुल 60 सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर निगम के सफाई शाखा के सहायक सफाई निरीक्षण मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले 55 सार्वजनिक जगहों पर अलाव लगाया गया जा रहा था, अब पब्लिक की मांग पर बढ़ा कर 60 जगहों पर अलाव लगाया जा रहा है। प्रति दिन 15 से 17 क्विंटल लकड़ी खरीद कर अलाव के लिए भेजा जा रहा है। 20 से 25 किलो लकड़ी सार्वजनिक जगह पर अलाव के लिए दिया जाता है। पिछले 19 दिसंबर से अलाव लगाया जा रहा है। शीतलहर जारी रहने तक अलाव की व्यवस्था लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...