लखनऊ, जुलाई 9 -- 54,000 वर्गफुट सरकारी भूमि पर था प्रापर्टी डीलरों का कब्जा निजामपुर मल्हौर में कार्रवाई, जेसीबी से ढहाए गए अवैध निर्माण लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम ने बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम-निजामपुर मल्हौर स्थित 54,000 वर्गफुट सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। जमीन पर हुए निर्माणों को ध्वस्त करा दिया। इसको लेकर कुछ वकीलों ने विरोध किया। कार्रवाई रोकने की कोशिश की, लेकिन दस्ता पीछे नहीं हटा। अभियान मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान खसरा संख्या 373 में दर्ज 0.702 हेक्टेयर ऊसर भूमि पर किए गए अवैध निर्माण, बाउंड्रीवॉल और प्लॉटिंग को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। यह भूमि भूमाफिया द्वारा निजी प्लॉट के रूप में बेची जा रही थी। नगर न...