अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़। शहर में विभिन्न स्थानों पर शौचालयों की हालत बिगड़ी हुई थी। कहीं गंदगी तो कहीं जर्जर हालत तो कहीं ताला लटका था। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने इस मामले में तीन लाख शौचालय फिर भी अलीगढ़ में लोटा पार्टी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें शौचालयों की दयनीय स्थिति को दिखाया गया। स्थानीय लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता को इंगित किया गया। इसी के बाद नगर निगम हरकत में आया और विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई कराई गई। विभाग ने मसूदाबाद, गांधी पार्क, आगरा रोड आदि स्थानों पर बने शौचालयों की सफाई कराई। साथ ही अब्दुल्ला स्कूल के पास बने पिंक टॉयलेट पर लगा ताला भी खोला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...