हल्द्वानी, अगस्त 13 -- हल्द्वानी। नगर निगम ने बुधवार को लोगों की समस्या के समाधान के लिए वार्ड 59 और 60 में जन सुविधा शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर आधार कार्ड, बिजली बिल से जुडी समस्याओं के साथ ही निगम से जुडी शिकायतों का समाधान किया गया। वहीं यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन जमा किए गए। गुरुवार को वार्ड 58 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, पार्षद रईस अहमद, संजय पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...