अलीगढ़, अगस्त 26 -- अलीगढ़। नगर निगम की टीम ने सोमवार को रावणटीला रोड चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। रावणटीला मोहल्ले में लोगों के स्लैब सड़क पर बन गए हैं, जिसके कारण सड़क घिर गई है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने रावण टीला रोड क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क व नाले के ऊपर बने स्लैब चबूतरे को जेसीबी से ध्वस्त कराया। स्थानीय नागरिकों ने स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त करने का अनुरोध किया। सहायक नगर आयुक्त सात दिन का समय दिया है। कहा कि सात दिनों के भीतर अतिक्रमण खुद ही तोड़ लें नहीं तो जेसीबी चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...