अलीगढ़, जुलाई 28 -- अलीगढ़। नगर निगम की टीम ने सोमवार को बारहद्वारी, रसलगंज समेत जीटी रोड से अतिक्रमण हटवाए। अवैध होर्डिंग भी सचल दल की टीम ने कई स्थानों से हटवाया। बारहद्वारी पर नालियों पर पक्के स्लैब डालकर लोगों ने कब्जा कर लिया था। इससे जल निकासी बाधित थी। नगर निगम की टीम ने पक्के निर्माण को तोड़ दिया और नालों पर लगाए गए काउंटर, जाल व अन्य अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...