पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- पिथौरागढ़। नगर में निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। बुधवार को कर अधीक्षक निशात अंसारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न बाजारों में चलाए गए अभियान के दौरान अतिक्रमण के दायरे में आ रहे कई दुकानों से टीम ने सामान हटवाया साथ ही तिरपाल, बैनर भी हटाए। टीम ने व्यापारियों को बाजार में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी है। टीम में कर निरीक्षक प्रकाश पांडेय, ललित कुमार, आशीष पुनेठा, दीपक वल्दिया, मुकेश पांडेय, होशियार थापा, महेंद्र सिंह, रिंकू, अक्षय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...