हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- हल्द्वानी संवाददाता। बाजार क्षेत्र में शौचालय नहीं होने से परेशान होने वाली महिलाओं की समस्या दूर हो गई है। नगर निगम ने यहां दो नए शौचालयों का निर्माण कराकर उनका संचालन शुरू करवा दिया है। महिलाओं के साथ ही यहां आने वाले अन्य ग्राहकों और स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। 'हिन्दुस्तान की ओर से समस्या उठाए जाने के बाद निगम ने यह कार्रवाई की है। पूर्व में सड़क चौड़ीकरण के दौरान मंगलपड़ाव बाजार के पास नगर निगम की ओर से पुराने शौचालय के भवन को तोड़ दिया गया था। इस वजह से दूर-दराज से बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाली महिलाओं और व्यापारी समेत दुकानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आपके प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान ने बोले हल्द्वानी अभियान के तहत इस समस्या को बीती 25 मार्च के अंक में प्रमुखता से उठाया था। खबर प्...