हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी। नगर निगम ने बाजार क्षेत्र में बिना वेंडर कार्ड के लगाए जा रहे फड़, ठेले और दुकानों के सामने अतिक्रमण हटाने को शुक्रवार को मुनादी की। देर शाम चलाए गए अभियान के दौरान बिना सत्यापन और वेंडर कार्ड के काम कर रहे लोगों को हटने के निर्देश दिए गए। बताया कि अवैध फड़ और ठेले प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। वहीं दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले व्यवसायियों को खुद इसे हटाने को कहा गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी और सामान जब्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...