देवघर, मार्च 8 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर निगम देवघर के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के आदेशानुसार शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 से वार्ड 8 तक के होल्डिंग टैक्स के बड़े-बड़े बकाएदारों के यहां नगर निगम की टीम द्वारा विजिट किया गया। जिसमें यह पता चला कि बहुत ऐसे होल्डिंग धारक हैं जिनका टैक्स लाखों में बकाया है। इसके साथ ही कुछ घर ऐसे भी हैं, जो कि अभी तक अपना (एसएएफ ) फॉर्म नहीं भरे हैं। विजिट के दौरान इन लोगों को नगर निगम की टीम द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें, अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 की धारा 184 के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इन वार्डों में बड़े बकायेदारों में सुशील कुमार दुबे, उमेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार दुबे,मनोज कुमार दुबे, अभिषेक आनंद, कल्पना ...