हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम ने सोमवार को बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़क पर रखा गया दो ट्रॉली सामान जब्त किया। देर शाम तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन और रेलवे बाजार क्षेत्र में चलाए गए अभियान में फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार करने पर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। सड़कों पर अतिक्रमण कर व्यापार किए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को निगम ने अभियान चलाकर दो ट्रॉली सामान जब्त किया। वहीं आगे से सामान मिलने पर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक अभियंता नवल नौटियाल सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...