हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने बुधवार को इंद्रमणि बडोनी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बडोनी ने कई गुटों में बंटे आंदोलनकारियों को एकजुट कर सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उन्हें जेल तक जाना पड़ा। इस मौके पर नगर आयुक्त परितोष वर्मा, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...