फरीदाबाद, फरवरी 22 -- फरीदाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद ने सफाई अभियान को तेज कर दिया है। शनिवार को बल्लभगढ़, एनआईटी, ओल्ड और चंदावली जोन में सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया गया। एनआईटी जोन के जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष सफाई टीमों को पूरे एनआईटी क्षेत्र और बड़खल एरिया में लगाया गया है, जो सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से कूड़े के ढेर हटा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सबसे पहले विजिबल गंदगी को दूर करना जरूरी है। इसके लिए नगर निगम की अलग-अलग टीमें सफाई अभियान में जुटी हैं। निगम कर्मचारी स्थानीय निवासियों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं, ताकि लोग खुले में कूड़ा न फेंकें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। रेहड़ी-पटरी वालों को भी स्वच्छता...