गुड़गांव, अगस्त 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने कृष्णा कॉलोनी और अर्जुन नगर में तीन अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सहायक अभियंता यतेंद्र कुमार और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में की गई। निगम अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध निर्माणों की शिकायत सीएम विंडो और समाधान शिविर के माध्यम से मिली थी। शिकायतों की जांच के बाद निगम ने तुरंत कार्रवाई की। निगम ने साफ किया है कि शहर में किसी भी सूरत में अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये न केवल शहरी योजना में बाधा डालते हैं बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी निर्माण की जानकारी तुरंत नि...