देहरादून, जुलाई 22 -- फोटो देहरादून। नगर निगम की ओर से हरेला के उपलक्ष्य में शुरू किया गया पौधरोपण अभियान मंगलवार को जारी रहा। मेयर सौरभ थपलियाल ने कर्मचारियों के साथ डांडा लखौंड में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। उन्होंने शहरवासियों से पौधरोपण अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि लोग पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी लें। उन्होंने बताया कि अब तक रोपे गए पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी सुपरवाइजरों को सौंपी जाएगी। इस दौरान उप नगर आयुक्त गौरव भसीन और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...