मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शुक्रवार को मथुरा और वृंदावन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने विकास मार्केट क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान 4 ढकेलों को जब्त कर 35 ढकेलों को शिफ्ट कराया। यहां पर लोगों ने विरोध भी किया। लोगों का कहना था कि यहां आए दिन अभियान चलाया जाता है लेकिन दरेसी रोड पर अभियान क्यों नहीं चलता। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरके सिंह की उपस्थिति में डीग गेट से भरतपुर गेट, कोतवाली, होली गेट एवं पुराना बस स्टेंड क्षेत्र तक व्यापक अतिक्रमण अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्गों एवं फुटपाथों पर रखे गए अवैध सामानों को हटाया गया। इस दौरान पानी की 20 लीटर की बोतल, टेबल टेंट, लोहे की बेंच, लकड़ी की दो बेंच, पांच बोर्ड, दस प्लास्टि...