हरिद्वार, मई 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर टीम ने विष्णु घाट और रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। साथ ही सामान जब्त भी किया। दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 14 चालान काटे और 16,000 की धनराशि वसूल की। अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकान्त, कनिष्ठ सहायक एवं अतिक्रमण प्रभारी आदित्य आदि मौजूद रहे। सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...