लखनऊ, नवम्बर 17 -- नगर निगम जोन-03 में सोमवार सुबह 8:30 बजे किए गए स्थलीय निरीक्षण में मुख्य मार्गों की खराब सफाई व्यवस्था उजागर हुई। जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज यादव ने टेढ़ीपुलिया से सेंट मेरी अस्पताल तक सड़क किनारे जगह-जगह उगी घास, फुटपाथ पर बिखरा कचरा और कई स्थानों पर झाड़ू न लगने की पुष्टि की। सेंट मेरी से स्पोर्ट्स कॉलेज तक सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति भी पाई गई। निरीक्षण में सृष्टि अपार्टमेंट के पास कूड़े का बड़ा ढेर मिला, जबकि सेंट मेरी से स्पोर्ट्स कॉलेज तक सड़क किनारे झाड़ियां और कूड़े के ढेर बिखरे पड़े थे। सेंट मेरी अस्पताल से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी सीमा तक डिवाइडर धूल से ढके मिले, जिससे मशीनरी द्वारा सफाई न किए जाने की पुष्टि हुई। नगर निगम ने साफ कहा कि लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काम मानकों के अनुरूप नहीं किया जा ...