मथुरा, दिसम्बर 6 -- नगर निगम ने शुक्रवार को शहर में पहली बार विशाल कुश्ती महाकुंभ का आयोजन केआर इंटर कॉलेज के मैदान पर कराया। सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम तक चले इस दंगल में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। उन्होंने परंपरागत मल्लविद्या की गौरवशाली झलक का आनंद लिया। इसमें ईरान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नामी पहलवानों ने भाग लिया। कुल 300 कुश्तियों का आयोजन किया गया, जिनमें 100 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक रोमांचक कुश्तियां शामिल रहीं। इसमें महापौर विनोद अग्रवाल व नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। दंगल का संचालन पार्षद एवं संयोजक उप्र बृज केसरी हनुमान पहलवान के दिशा निर्देशन में किया गया। इसका मुख्य आकर्षण पहलवान शेरा गुर्जर रहे। जिन्हें शानदार जीत पर महापौर एव...