लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को जोन-3, जोन-7 और जोन-8 में स्वच्छता, प्रतिबंधित प्लास्टिक और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के दौरान भारी जुर्माना वसूला गया और कई परिसरों से अतिक्रमण हटाया गया। जोन-3 से 23,000 रुपये जुर्माना वसूला पक्के पुल से सीतापुर रोड तक सिंगल-यूज़ प्लास्टिक व गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में टीम ने 18 चालान काटकर 23,000 रुपये वसूले। फुटपाथ पर बिना अनुमति दुकान लगाने वालों को नोटिस दिए गए और प्लास्टिक न उपयोग करने व डोर-टू-डोर कूड़ा व्यवस्था अपनाने की अपील की गई। जोन-7 में 38,500 रुपये वसूला टेढ़ीपुलिया चौराहा क्षेत्र में पॉलीथीन और गंदगी फैलाने पर कड़े कदम उठाए गए। सेनेटरी अधिकार...