दरभंगा, अगस्त 30 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय के लोहिया चौक सहित आसपास की सड़कों के किनारे शुक्रवार को अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चला। लोहिया चौक से सैदनगर जाने वाली सड़क पर महिला थाना तक और लोहिया चौक से पंडासराय जाने वाली सड़क पर जेल कोना के पास तक नगर निगम के धावा दल और यातयात थाने के संयुक्त प्रयास से अतिक्रमण खाली करवाया गया। सड़क के दोनों किनारे एक सौ से अधिक चाय-नाश्ते की दुकानें, ठेला, फल व कपड़े दुकानें सहित अन्य कई प्रकार की दुकानें लगाए जाने के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या होती थी। इससे पूर्व में भी नगर निगम का धावा दल इन स्थलों से अतिक्रमण खाली करवा चुका है, लेकिन अतिक्रमण खाली होने एक-दो दिन बाद ही पुन: इन स्थलों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है। शुक्रवार को नगर निगम का धावा दल और यातयात थाने की पुलिस अतिक्रमण खाली करवाने...