गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। शिप्रा सन सिटी रोड पर नाले के ऊपर बने करीब 15 साल पुराने अतिक्रमण को बुधवार को निगम की टीम ने हटाया। इसके लिए लंबे समय से लोग शिकायत कर रहे थे। यह कार्रवाई स्थानीय महिलाओं की ओर से की गई शिकायत के बाद की गई।अतिक्रमण के कारण नालों की सफाई नहीं हो पा रही थी। महिलाओं ने आरोप लगाया था कि इसी वजह से इलाके में जलभराव की समस्या बनी रहती है। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पार्षद और अधिकारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दर्जनों अवैध दुकान व फूड स्टॉल बुलडोजर चलाकर हटाए गए। अतिक्रमण करने वालों ने काफी विरोध भी किया, लेकिन कार्रवाई पूरी की गई। महापौर का कहना है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...