दरभंगा, नवम्बर 24 -- लोगों ने मांग की है कि नगर निगम को तुरंत नालों की सफाई, नियमित फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव जैसे आवश्यक कदम उठाने चाहिए। स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि वह स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द सक्रिय हो। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का हल नहीं निकला, तो वह सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि शहर में रहकर भी यदि दिन में मच्छरदानी लगानी पड़े तो यह नगर व्यवस्था की विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। शहरवासियों की मांग है कि मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चलाए, नालों की तुरंत सफाई कराए और पूरे शहर में दवा छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग शुरू करे। तभी दरभंगा के लोगों को राहत मिल सकेगी और शहर को मच्छरों के आतंक से बचाया जा सकेगा। लोगों ने कहा कि नगर निगम को स...