प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। नगर निगम के पूर्व कर्मचारी नेता पीर मोहम्मद का लगभग 80 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया। राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि इलाहाबाद नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री पीर मोहम्मद ने करेली स्थित अपने आवास में रविवार को आखिरी सांस ली। नगर निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पीर मोहम्मद के निधन पर शोक व्यक्त किया। किशनलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वेद प्रकाश पांडेय, अजय शर्मा, मदन मोहन मणि, ओमप्रकाश मिश्र, मकबूल अहमद, इश्तियाक अहमद, गुलाम रसूल, राजेंद्र द्विवेदी, बजरंग पाडेय, महेंद्र पांडेय, श्रवण कुमार दुबे, संतोष पांडेय, प्रभात शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...