प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज। नगर निगम के दो अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया। नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने शुक्रवार रात मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी और वरिष्ठ नगर लेखा परीक्षक दीपिका केसरवानी को कार्यमुक्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का तबादला बरेली नगर निगम और वरिष्ठ नगर लेखा परीक्षक का ट्रांसफर वाराणसी हुआ है। बरेली से प्रयागराज नगर निगम भेजे गए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा के यहां कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी पीके द्विवेदी को कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे थे। नगर निगम ने सवाल पर विराम लगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...