रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- रुद्रपुर। नगर निगम रुद्रपुर में वाहनों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए निर्मित वर्कशॉप का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। महापौर विकास शर्मा एवं मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा-अर्चना के साथ वर्कशॉप का उद्घाटन किया। मेयर शर्मा ने कहा कि अब तक नगर निगम के वाहनों की रिपेयरिंग और सर्विसिंग का कार्य बाहरी बाजार से कराया जाता था, जिससे निगम को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता था। अब अपनी वर्कशॉप शुरू होने से ना केवल खर्च में कटौती होगी बल्कि समय की भी बचत होगी। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में नगर निगम के सभी छोटे-बड़े वाहनों की समय-समय पर जांच, सर्विस और मरम्मत की जाएगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता में सुधार होगा और फिटनेस दुरुस्त रहेगी। मेयर ने वर्कशॉप कर्मियों को निर्देशित किया कि वे सभी वाहनों की ...