गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नगर निगम में अधिकारियों-कर्मचारियों की गलत कार्यशैली से शहर में नए विवाद पनप रहे हैं। अनेक लोगों को बेवजह कचहरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जबकि संपत्ति की लालच में पारिवारिक रिश्ते भी खराब हो रहे हैं। नगर निगम में भाग दौड़ कर थक जाने के बाद लोग जिलाधिकारी से फरियाद कर रहे हैं ताकि उन्हें बेवजह कोर्ट-कचहरी में संपत्ति की लड़ाई से मुक्ति मिल जाए। नगर निगम की ओर से मकान के नामांतरण में मकान मालिक को ही नोटिस नहीं दिया गया है, जबकि वसीयत में भी पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र के सदस्यों को नोटिस भेजकर नया विवाद खड़ा किया गया है। एक मामले में पिता की मृत्यु के बाद कर निर्धारण सूची में चार भाइयों में एक ही भाई का नाम कंप्यूटर में दर्ज किया गया है, जबकि हाथ से लिखे गए रिकॉर्ड में चारों भाइयों का नाम है। ...