रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को आदर्श कॉलोनी घासमंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क और फुटपाथ को कब्जामुक्त कराया। टीम ने सड़कों के किनारे और दुकानों के सामने रखे अतिक्रमण कर रखा गया सामान जब्त किया। दुकानदारों की ओर से सामने सामान फैलाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान निगम कर्मियों और व्यापारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। अभियान के तहत टीम ने फुटपाथ पर लगाए गए फ्लेक्सी व अन्य सामग्री हटाई। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि दुकान के सामने अतिक्रमण पाया गया तो चालान काटा जाएगा। अभियान में नगर निगम के अवर अभियंता शुभम चौहान, कर निरीक्षक पंकज बिष्ट सहित निगम की टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...